हमने राजस्थान का भूगोल part-1 और part-2 मे स्थिति व विस्तार के बारे में पढ़ा और आज हम राजस्थान की के आकृति के बारे में पढ़गे तो शुरुआत करने से पहले हमारी इस पोस्ट पर आप अपनी राय जरूर दें कि आपको पोस्ट कैसी लगी क्योंकि आपकी राय से मैं आगे की पोस्टों को और बेहतर तरीके से लिख पाऊंगा तो शुरुआत करते हैं। Part-3 राजस्थान की आकृति :- 1. विषमकोणीय चतुर्भुज (Rhombus) या 'पतग के समान' (चतुष्कोणीय) । इसके बारे में सर्वप्रथम बताने वाला विद्वान टी. एच. हेण्डले था । राजस्थान की आकृति 2. विश्व स्तर पर तुलना करने पर राजस्थान का आकार एकीकृत जर्मनी से थोड़ा कम, कांगो, वियतनाम, फिनलैंड, नॉर्वे आदि के लगभग बराबर, न्यूजीलैंड एवं ब्रिटेन (UK) से लगभग डेढ़(1.5) गुणा, नेपाल एवं बांग्लादेश से 2.3 गुणा, इजराइल से 13 गुना, स्विट्जरलैंड से 8 गुना व श्रीलंका से 5 गुना है। 3. धौलपुर का सिलावट गांव के पास 'जगमोहन का पूरा' राज्य का सुंदरतंम पूर्वी बिंदु है तथा कटरा गांव (तहसील सम, जैसलमेर) सुंदरतम पश्चिमी बिंदु है राज्य में सूर्योदय व सूर्यास्त दोनों ही सबसे पहले सिलावट गांव के पास 'जगमोहन का...
Rajasthan general knowledge,India general knowledge,important fact in Rajasthan,Rajasthan history,India history, rajasthan culture,indian culture,current affire,book review and information,job notification,shopping,blog and my YouTube channel studyquake.in
Comments
Post a Comment
Content kesa laga jarur comment kre