Skip to main content

neemuch - नीमच छावनी 1857

Also Read

नीमच में विद्रोह - 3 जून, 1857 ई.

नीमच छावनी 1857
नीमच छावनी 1857

नीमच वर्तमान में  मध्यप्रदेश राज्य में है।

‌जब नसीराबाद के विद्रोह की सूचना नीमच में स्थित सैनिक अधिकारी एरिनपुरा कर्नल एबॉट के पास पहुंची तो उसने 2 जून 1857 ई. को अपने सभी सैनिको को वफादारी की शपथ दिलाई इसी समय मोहम्मद अली बैग नामक सैनिक ने अवध का उदाहरण देते हुए कहा, "जब अंग्रेज अपनी शपथ भंग कर सकते हैं, तो ये उनसे यह अपेक्षा क्यों करते हैं कि भारतीय अपनी शपथ का पालन करेंगे? 

‌इसके बाद 3 जून, 1857 ई. को रात्रि 11 बजे नीमच के सैनिकों ने भी शस्त्र उठा लिये। इनका नेतृत्व हीरासिंह व अलिबेग कर रहे थे इसी समय खबर आयी कि मेवाड़ पॉलिटिकल एजेंट कसान शावर्स बेदला के राब बख्तसिंह के नेतृत्व में सेना लेकर नीमच आ रहा है। 

‌इस पर क्रांतिकारी सिपाहियों ने लूट का माल लेकर बैण्ड बजाते हुए छावनी से कूच किया। इन सिपाहियों ने देवली पहुँच कर वहाँ भी छावनी को लूटा। यहाँ से क्रांतिकारी सिपाही टोंक तथा कोटा होते हुए दिल्ली पहुँचे और दिल्ली के क्रांतिकारियों से मिलकर अंग्रेज सेना पर आक्रमण किया।

‌कैप्टन शावर्स जान बचाकर मेवाड़ महाराणा स्वरूप सिंह को शरण में गया जहां इसका स्वागत हुआ। नीमच के लगभग 40 अंग्रेज, जिनमें औरतें व बच्चे भी सम्मिलित थे, इधर-उधर जंगल में भटकते, भूखे-प्यासे और भयभीत हुए डूंगला गांव में पहुंचे जहां रूगाराम नामक एक किसान ने उन्हें शरण दी थी।

‌अंग्रेज औरतों व बच्चों को सुरक्षित उदयपुर पहुंचा दिया। महाराणा ने उन्हें पिछोला झील में बने जगमंदिर में ठहराया और राज्य की ओर से उनकी सुरक्षा का कड़ा प्रबंध किया गया।

‌नीमच के विद्रोही सैनिकों के देवली की ओर जाने के बाद जोधपुर के सैनिकों ने कैप्टेन हार्डकेसल के नेतृत्व में और मेवाड़ के सैनिकों ने कैप्टेन शावर्स के नेतृत्व में उनका पीछा किया, लेकिन दोनों में से कोई भी इस विद्रोही सेना को अंग्रेजी भारत के विद्रोहियों में मिल जाने से नहीं रोक सके। कैप्टेन शावर्स जब नीमच की ओर रवाना हुआ, तो रास्ते में शाहपुरा का राजा जो मेवाड़ का सामन्त था, ने किले के दरवाजे नहीं खोले। 

‌कैप्टेन शावर्स ने कोटा, बूँदी और मेवाड़ की सेना की सहायता से 6 जून को नीमच छावनी पर पुनः अधिकार कर लिया।

Quiz

1➤ राज्य-पॉलिटिकल एजेन्ट में सुमेलित नहीं है?[जेईएन - 21.08.2016]






2➤ राजपूताना एजेन्सी की स्थापना में और .... में हुई थी- । प्रयोगशाला सहायक 13.11.16] [व्याख्याता-2007]






3➤ निम्न में से कौनसी जगह 1857 की क्रांति से संबंधित नहीं है? [Lab Assistent (Science) -28.06.2022]






4➤ राजस्थान में 1857 की क्रान्ति का केन्द्र नहीं था? [RAS 14.06. 2012] [पटवार- 2008, 23.10.2021 (S-II)]






5➤ 1835 में अंग्रेजों ने जोधपुर लीजियन का गठन किया जिसका केन्द्र..... रखा गया।[प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) -28.06.20221






Comments

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Popular posts from this blog

रूपनाथ जी (झरड़ा)- राजस्थान के लोक देवता

राजस्थान व सभी जिलों की आकृति किस के समान है - 2021

हड़बूजी(hadbu ji)- rajasthan ke pramukh lok devta

Dholpur - धौलपुर में क्रांति 1857

कर्ण - कर्ण के पर्यायवाची शब्द

पशु परिचर telegram channel