Also Read
Kherwara - खेरवाड़ा छावनी में 1857 का विद्रोह
![]() |
Kherwara - खेरवाड़ा छावनी में 1857 का विद्रोह |
खेरवाड़ा छावनी, जिसे खेरवाड़ा छावनी (Kherwara Chhaoni) भी कहा जाता है, भारत के राजस्थान राज्य के उदयपुर ज़िले में स्थित एक नगर है। इसका नाम क्षेत्र में उगने वाले खैर वृक्षों पर पड़ा है। यह नगर राजस्थान के उदयपुर ज़िले का हिस्सा है और उदयपुर शहर से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। खैरवाड़ा में मेवाड़ भील कोर की सैन्य टुकड़ी तैनात थी।
Q ➤ खेरवाड़ा छावनी कहाँ स्थित है?
Q ➤ खेरवाड़ा छावनी का नाम किस वृक्ष पर पड़ा है?
Q ➤ 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान में कितनी छावनियाँ थीं और उनमें से कौन-कौन ने विद्रोह में भाग नहीं लिया?
Q ➤ खैरवाड़ा में कौन सी सैनिक छावनी थी?
1857 के गोमा पिता वाला मैथिलिया तात्कालीन छावनी खेरवाड़ा के सूत्रपात थे।
ReplyDelete१७५७ ईस्वी में रामा भील मोथलीया ग्राम मोथली तहसील खेरवाड़ा जिला उदयपुर में स्थानीय लोगों का कबीलों का मुखिया बनाया गया था जिसमें सामाजिक न्याय और गरीबों को सेवाए करने तथा समस्त जानकारी प्रदान करने एक राजा की तरह अपनी आदिवासी समाज कल्याण करता था उसके बाद उनके दो पुत्र हुए मंगला भील और जेतजेटा भील दोनों मैथिली गांव में रहते थे मंगला भील गांव का मुखिया बनाया गया है जेटा राम को पलासिया गांव का मुखिया बनाया गया जो वर्तमान स्थिति अनुसार ग्राम पंचायत पलासिया में स्थित हैं
ReplyDelete
ReplyDeleteअध्यक्ष विनोद कुमार भील
पौत्र गोमा पिता वाला भील मोथली राजस्व ग्राम विकास समिति मोथली द्वारा जनहित में जारी किया गया है वर्तमान स्थिति अनुसार राजस्व ग्राम मोथली तहसील खेरवाड़ा जिला उदयपुर राजस्थान भारत 313803
राजस्व ग्राम मोथली तहसील खेरवाड़ा जिला उदयपुर राजस्थान भारत में वाला भील पिता मंगला भील मोथलीया के दो पुत्र हुए गोमा, लक्ष्मी (लखमा) पिता वाला भील जिनमें गोमा भील बड़ा था और तत्कालीनअंग्रेज सरकार द्वारा मेवाड़ भील कॉर्प में तैनात थे तथा छोटा भाई लखमा भील मोथली ग्राम में काश्तकारी करता था र्तमान स्थिति अनुसार गोमा भील के पुत्र हुए 1खा तरा, मोगा और जगमाल तथा लखमा भील के कोई संतान नहीं थी मोगा को नाता रखा था
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति है वर्तमान स्थिति अनुसार राजस्व ग्राम विकास समिति मोथली द्वारा जनहित में जारी किया गया है।
ReplyDelete