Also Read
Beawar - ब्यावर छावनी में 1857 का विद्रोह
Beawar - ब्यावर छावनी में 1857 का विद्रोह |
खेरवाड़ा की तरह ही ब्यावर छावनी ने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया था।
ब्यावर नगर को सबसे पहले फौजी छावनी के रूप में ही इसके संस्थापक चार्ल्स जैम्स डिक्सन एक फौजी हुक्मरान ने बसाया था।
मेरवाड़ा में मेर व मीणों के उपद्रव को शांत करने के लिए 'मेरवाड़ा-बटालियन' गठित की गई जिसका सम्पूर्ण खर्च जोधपुर और उदयपुर राज्यों पर थोप दिया गया था। ब्यावर में मेरवाड़ा बटालियन 1822 में स्थापित की गई।
कमिश्नर डिक्शन ने ब्यावर से दो मेर रेजीमेन्ट के सैनिकों को अजमेर बुला लिया। लेफ्टिनेन्ट कारनेल के नेतृत्व में मेर रेजीमेन्ट ने अजमेर की सुरक्षा का भार सम्भाल लिया। 15यों नेटिव इन्फैन्ट्री को सैनिक टुकड़ियों को नसीराबाद स्थानान्तरित कर दिया गया जहाँ उनके शेष साथी तैनात थे।
Q ➤ Beawar( ब्यावर) छावनी कहाँ स्थित है?
Q ➤ 1857 के विद्रोह के समय राजस्थान में कितनी छावनियाँ थीं और उनमें से कौन-कौन ने विद्रोह में भाग नहीं लिया?
Q ➤ ब्यावर में कौन सी सैनिक छावनी थी?
Q ➤ 1822 में गठित मेरवाड़ बटालियन का मुख्यालय है?
Comments
Post a Comment
Content kesa laga jarur comment kre