Skip to main content

Rpsc (आरपीएससी) की full form - rpsc home

Also Read



RPSC HOME

RPSC का गठन  -
20 अगस्त 1949 
पूर्ववर्ती नाम  - राज्य लोक सेवा आयोग
अधिकार क्षेत्र -  राजस्थान (Rajasthan) 
मुख्यालय -  घोघरा घाटी, अजमेर 
आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष -  भूपेंद्र सिंह
Official Website -  rpsc.rajasthan.gov.in


RPSC History 


राजस्‍थान लोक सेवा आयोग का अभूतपूर्व इतिहास है। वर्ष 1923 में ली कमिशन ने भारत में एक संघ लोक सेवा आयोग की स्‍थापना की सिफारिश की थी किन्‍तु इस कमिशन ने प्रांतो में लोक सेवा आयोगों की स्‍थापना के बारें में कोई विचार नहीं किया। प्रांतीय सरकारें अपनी आवश्‍यकतानुसार नियुक्तियां करने एवं राज्‍य सेवा नियम बनाने हेतु स्‍वतंत्र थी।

राजस्‍थान राज्‍य के गठन के समय कुल 22 प्रांतों में से मात्र 3 प्रांत-जयपुर, जोधपुर एवं बीकानेर में ही लोक सेवा आयोग कार्यरत थे । रियासतों के एकीकरण के बाद गठित राजस्‍थान राज्‍य के तत्‍कालीन प्रबंधन ने 16 अगस्‍त, 1949 को एक अध्‍यादेश के अधीन राजस्‍थान लोक सेवा आयोग की स्‍थापना की जिसका प्रकाशन राजस्‍थान के राजपत्र में 20 अगस्‍त 1949 को हुआ । इस अध्‍यादेश में बिंदु संख्या (1) के तीसरे पद में यह स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग में जिस तिथि को नियुक्त किये जाने की अधिसूचना राजस्थान राज-पत्र में प्रकाशित की जाएगी तब से आयोग प्रभाव में माना जाएगा। तत्पश्चात नियुक्ति सम्बंधित अधिसूचना राजस्थान राजपत्र में दिनांक 22 दिसंबर, 1949 में प्रकाशित हुई एवं इसी दिनांक से राजस्थान लोक सेवा आयोग प्रभाव में आया । इस अध्‍यादेश के द्वारा राज्‍य में कार्यरत अन्‍य लोक सेवा आयोग एवं लोक सेवा आयोग की तरह कार्यरत अन्‍य संस्‍थाऐं बंद कर दी गयी । अध्‍यादेश में आयोग के गठन, कर्मचारीगण एवं आयोग के कार्यों संबधित नियम भी तय किये गये ।

Rpsc Rules & Acts


आंरभिक चरण में आयोग में एक अध्‍यक्ष एवं दो सदस्‍य थे । राजस्‍थान के तत्‍कालीन मुख्‍य न्‍यायाधीरा सर एस.के. घोष को अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया । तत्‍पश्‍चात श्री देवीशंकर तिवारी एवं श्री एन.आर. चन्‍दोरकर की नियुक्‍ती सदस्‍यों के रूप में एवं संघ लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्‍य श्री एस.सी. त्रिपाठी, आई.ई.एस की नियुक्‍ती अध्‍यक्ष के रूप में की गयी । वर्ष 1951 में आयोग के कार्यो को नियमित करने के उद्देश्‍य से राज प्रमुख द्वारा भारत के संविधान के अनुसार निम्‍न नियम पारित किये गये-

1. राजस्‍थान लोक सेवा आयोग सेवा की शर्ते नियम, 1951 एवं
2. राजस्‍थान लोक सेवा आयोग कार्यो की सीमा नियम, 1951

लोक सेवा आयोगों के द्वारा सम्‍पादित किये जाने वाले महत्‍वपूर्ण कार्यो एवं उनकी निष्‍पक्ष कार्य प्रणाली के कारण भारतीय संविधान में इनका महत्‍वपूर्ण स्‍थान है । अनुच्‍छेद संख्‍या 16, 234, 315 से 323 तक विशेष रूप से लोक सेवा आयोगों के कार्य एवं अधिकार क्षेत्र के संबंध में है । राजस्‍थान लोक सेवा आयोग की कार्य प्रणाली राजस्‍थान लोक सेवा आयोग नियम एवं शर्ते, 1963 एवं राजस्‍थान लोक सेवा आयोग (शर्ते एवं प्रक्रिया का मान्‍यकरण अध्‍यादेश 1975 एवं नियम 1976) के द्वारा तय की जाती है 

Commission Organization


संयोजन - राजस्थान लोक सेवा आयोग में एक अध्यक्ष एवं सात सदस्य है। यह पद संवैधानिक है एवं राज्य के महामहिम राज्यपाल की आज्ञा से इन पदों पर नियुक्ति की जाती है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को आयोग सचिवालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है। सचिव द्वारा समस्त प्रशासनिक एवं वित्तीय कार्यो का निष्पादन किया जाता है। सचिव की सहायता के लिये उपसचिव तथा परीक्षा नियन्त्रक होते है।

आयोग में एक अध्‍यक्ष एवं सात सदस्‍य होते है।
कार्यसमय आयोग --अध्यक्ष एवं सदस्य अधिकतम 6 वर्ष अथवा 62 वर्ष की उम्र जो भी पहले हो, के लिए आयोग में कार्यरत रहते है।

RPSC Online Objection Portal Selection 


RPSC Online Objection Portal Selection
RPSC Online Objection Portal Selection


Note: If the Candidate is already a Rajasthan State Government Employee, then he / she can login into SSO and then select the Recruiment portal Link available under G2C services section.

Mock Test Section




FAQ About RPSC 


ऑनलाइन आवेदन के सन्दर्भ में जिज्ञासा एवं समाधान (Curiosity and solutions regarding online application)

सामान्य जिज्ञासाएं प्रश्न 


प्रश्न 1. विभिन्न पदों की भर्ती एवं पदों की सखंया मे परिवर्तन संबंधित जानकारी कहाँ एवं कब मिलेगी ?
उत्तर:- राज्य सरकार के संबंधित विभागों एवं आयोग द्वारा आवश्यक स्वीकृति उपरांत आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर विभिन्‍न पदों की भर्ती अथवा पदों की सखंया मे परिवर्तन संबंधित विज्ञप्ति एवं अन्य जानकारी उपलब्ध करायी जाती हैं।

प्रश्न 2. आयोग दूवारा जारी की गई विभिन्‍न भर्ती विज्ञापनों मे आयु/योग्यता/पदों से संबंधित जानकारी कहाँ एवं कब मिलेगी ?
उत्तर:- आयोग द्वारा जारी किये. गये विभिन्‍न विज्ञापनों को. आयोग की. वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए क्योंकि उक्त विज्ञापनों मे ही आयु/योग्यता/पदों एवं अन्य विस्तृत जानकारी को शामिल कर विज्ञापन का प्रकाशन किया जाता है एवं उन्हे आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर विभिन्‍न परीक्षाओं के उपलब्ध लिंक मे देखा जा सकता हे व डाउनलोड भी किया जा सकता है। 

प्रश्न 3. विभिन्‍न परीक्षाओं की तिथियों संबंधित जानकारी कहाँ एवं कब मिलेगी ?
उत्तर:- आयोग दूवारा आवश्यक स्वीकृति उपरान्त. आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर विभिन्‍न परीक्षाओं तिथियों संबंधित विज्ञप्ति/प्रेस नोट एवं अन्य जानकारी उपलब्ध कराई जाती हे। 

प्रश्न 4. विभिन्‍न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम संबंधित जानकारी कहाँ एवं कब मिलेगी ?
उत्तर:- आयोग द्वारा विभिन्‍न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम जारी होने के तुरन्त पश्चात्‌ आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए जाते हैं। 

प्रश्न 5. आयोग द्वारा जारी अभ्यर्थियों के लिए सामान्य निर्देश संबंधित जानकारी कहाँ मिलेगी ?
उत्तर:- आयोग दूवारा जारी अभ्यर्थियों के लिए सामान्य निर्देश आयोग की वेबसाईट लिंक https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है वे इन सामान्य निर्देशों को आवश्यक रूप से देखें एवं पढ़ लें। 

प्रश्न 6. विभिन्‍न परीक्षाओं के तिथियों के निर्धारण पर प्रवेश पत्र जानकारी कहाँ ओर कब मिलेगी एवं प्रवेष पत्र कहाँ से डाउनलोड कर सकते है ?
उत्तर:- आयोग द्वारा विभिन्‍न परीक्षाओं के तिथियों के निर्धारण उपरान्त परीक्षा तिथि से पूर्व समय रहते, प्रवेश पत्र के लिए आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर भी विभिन्‍न परीक्षाओं के उपलब्ध लिंक मे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक दिया जाता है। जो आयोग के पोर्टल अथवा संबंधित भर्ती पोर्टल पर उपलब्ध होता है। 

प्रश्न 7. अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम देखने हेतु रोल नं. भूल/याद न रहने पर रोल नं. की जानकारी कहाँ से प्राप्त कर सकते है ?
उत्तर:- अभ्यर्थी आयोग पोर्टल अथवा संबंधित भर्ती पोर्टल पर उपलब्ध लिंक को क्लिक कर रोल नं. की जानकारी ले सकते हे। 

प्रश्न 8 आयोग द्वारा आयोजित की. गई विभिन्‍न, परीक्षाओं के. परीणाम/कट- ऑफ/मेरिट/विषयवार अंक संबंधित जानकारी कहाँ एवं कब मिलेगी ?
उत्तर:- आयोग द्वारा आयोजित विभिन्‍न परीक्षाओं के परीणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के लिए परिणाम संबंधित विज्ञप्ति दवारा समाचार पत्रों के माध्यम जारी किये जाते है एवं आयोग के पोर्टल व अन्य वेबसाईट के माध्यम से परीणामों का प्रकाशन किया जाता है। विभिन्‍न परीक्षाओं के कट-आूफ/मेरिट/विषयवार अंक आयोग दूवारा जारी करने की स्थिति में ही संबंधित विज्ञप्ति द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम जारी किये जाते हे एवं आयोग की वैब साईट https://rpsc.rajasthan.gov.in व अन्य वेबसाईट के माध्यम से परीणामों का प्रकाशन किया जाता है। 

प्रश्न 9. ऑनलाइन आवेदन के संबंध में समस्या अथवा अन्य जानकारी कहाँ से प्राप्त करें ?
उत्तर:- ऑनलाइन आवेदन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी कार्यालय समय में आयोग कार्यालय के हेल्पलाईन नम्बर 045-263522 का प्रयोग कर ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त्‌ भर्ती पोर्टल पर उपलब्धप हेल्पब लाईन अथवा recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर E-mail कर समस्या6 का निराकरण किया जा सकता हैं।

प्रश्न 10. यदि अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर बिना उसकी फोटो या पहचान पत्र के उपस्थित हो तो क्या कार्यवाही होगी ? उत्तर:- ऐसे अभ्यर्थीयों को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रखे जाने का प्रावधान हैं। प्रश्न . क्या अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर केल्क्यूलेटर, मोबाइल, वाई-फाई, ब्लुट्ूथ आदि उपकरण ले जा सकते हैं ?
उत्तर:- नहीं। अभ्यर्थीयों को उक्त किसी भी प्रकार के उपकरण परीक्षा केन्द्र पर ले जाने की अनुमति नहीं हे। यदि अभ्यर्थी ऐसी किसी भी सामग्री का उपयोग परीक्षा के दौरान करता पाया गया तो उसे *कदाचार' माना जायेगा अथवा उसे परीक्षा नहीं देने दी जायेगी। कुछ विशेष परीक्षाओं में आयोग द्वारा पूर्व निर्देशित होने पर अभ्यर्थीयों को साधारण केल्क्यूलेटर लाने की अनुमति दी जायेगी। 

प्रश्न 11. यदि अभ्यर्थी परीक्षा किसी और की परीक्षा फोटो/आईडी प्रूफ के साथ पाया गया तो क्या होगा ? 
उत्तर:- ऐसे अभ्यर्थीयों अथवा संबंधित अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता तुरंत समाप्त कर दी जायेगी। उसे 'कदाचार' माना जायेगा अथवा एसे पुलिस को सॉंपते हुए उस पर जालसाज़ी के तहत कार्यवाही की जायेगी।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) दूवारा ऑनलाइन आवेदन संबंधी जिज्ञासाएं 


प्रश्न 1. OTR प्रक्रिया क्या है तथा इस प्रक्रिया दवारा आवेदन कैसे करें? 
उत्तर:- OTR प्रक्रिया का संपूर्ण विवरण आयोग की पोर्टल पर “'इम्पोर्टेन्ट डाउनलोड' सेक्शन के अंतर्गत https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/InformationForCandidates/OTR_Manual.pdf में देखें। 

प्रश्न 2. ओटीआर प्रक्रिया में आधार नंबर नहीं होने अथवा मोबाइल नंबर आधार से लिंक न होने या ओटीपी वेरिफिकेशन ना हो पाने की स्तिथि पर अभियर्थी क्या करे ?
उत्तर:- उक्त स्तिथि अभियर्थी Skip Aadhaar Option का चयन कर आवेदन कर सकता है । इसके अतिरिक्त OTR प्रक्रिया का संपूर्ण विवरण आयोग की पोर्टल पर 'इम्पोर्टेन्ट डाउनलोड" सेक्शन के अंतर्गत https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/InformationForCandidates/OTR_Manual.pdf में देखें। 

OTR प्रक्रिया क्या है

प्रश्न 3. ऑनलाइन आवेदन क्या ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र या स्वयं के माध्यम से भी किया जा सकता है?
उत्तर:- हाँ। अभ्यर्थी ई-मित्र या जन सुविधा केंद्र से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी स्वयं. के माध्यम से राजस्थान सिंगल साइन ऑन https://sso.rajasthan.gov.in पर जाकर स्वयं को रजिस्टर कर तथा वहां... रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक का चयन कर आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क भुगतान सम्बन्धी प्रक्रिया हेतु प्रश्न सं 4 पढ़ें। 

प्रश्न 4. ऑनलाइन आवेदन का शुल्क एवं जमा करने की प्रक्रिया क्या है ?
उत्तर: ए.टी.एम.कम डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड अथवा इंटरनेट बेंकिग के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कराने की सुविधा उपलब्घड़ हैं। एवं अतिक्ति शुल्क राज्य सरकार के नियमों के तहत होगा। साथ ही ई मित्र कियोस्कै के माध्यिम से भी शुल्कम जमा करने का भी अतिरिक्ते शुल्कक निर्धारित है। आवेदन भरने हेतु भी अतिरिक्त शुल्कस राज्यक सरकार द्वारा निर्धारित हैं।

प्रश्न 5. OTR प्रक्रिया में आधार वेरिफिकेशन के दौरान आधार नंबर डालने पर. पंजीकृत मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTR) नहीं आता है अथवा वेरिफिकेशन करने के पश्चात्‌ जो विवरण आते हैं उनमे त्रुटी है, तो कया करें?
उत्तर:- अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करें कि उसके आधार से मोबाइल लिंक है तथा आधार में सभी विवरण सही दिया हुआ है। अगर आवेदन करते हुए आधार में कोई त्रुरी नजर आये तो आधार का विवरण अपडेट करवाए तत्पश्चापुत ही आधार आधारित आवेदन को

प्रश्न 6. ऑनलाइन आवेदन करते समय हिंदी के कठिन शब्द कैसे लिखे?
उत्तर:- आवेदन करने की सम्पूर्क प्रक्रिया विभाग की वेबसाइट “इम्पोर्टेन्ट डाउनलोड' सेक्शन के अंतर्गत https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/InformationForCandidates/OTR_Manual.pdf के अंतर्गत ‘Annexure A' में देखे। वैसे सामान्य&त: टाईप करने हेतु यथास्थाटन पर Virtual की- बोर्ड उपलब्धा होता हैं।

प्रश्न 7. परीक्षा शुल्क को ए.टी.म. डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड तथा इन्टरनेट बैंकिंग से शुल्क जमा कराने की विस्तृत प्रक्रिया क्या है ?
उत्तर:- ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदन शुल्क जमा करने हेतु दो विकल्प प्रस्तुत है -
1. Aggregator : इस माध्यम के अंतर्गत... राजस्थान पेमेंट प्लेटफार्म( शिश?) दूवारा शुल्क भुगतान किया जा सकता है। शरिश? में सभी डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट किया जा सकता है। 
2. Net Banking : इस माध्यम के अंतर्गत अभ्यर्थी अपना बैंक का चयन कर नेट बैंकिंग लॉग इन कर भुगतान कर सकते है।

प्रश्न 8. आवेदन प्रक्रिया में शुल्क भुगतान करने के समय मेरा पैसा बैंक खाते से कट गया परन्तु एप्लीकेशन आईडी नहीं मिल्ली तो कया करें?
उत्तर:- अगर आपका पैसा बैंक खाते से कट गया है तो समय रहते अपडेट कर दिये जाने का प्रावधान हैं। अत: अभ्यर्थी को यह सलाह दी जाती है की पेमेंट फ़ैल हो जाने की. स्थिति में कुछ समय पश्चात एप्लीकेशन प्रीव्यू पर जाए एवं पुन: प्रयास करे एवं अन्तिम दिनांक से पूर्व ही उक्त कार्य सम्पीन करें। इसके अतिरिक्तह आवेदक शुल्क के विवरण के साथ recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर मेल भी कर सकते हैं।

प्रश्न 9. यह कैसे पता चलेगा कि ऑनलाइन आवेदन भरा जाकर , सफलतापूर्वक 5000 हो चुका है ?
उत्तर:- ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत आवेदक को आवश्यक रूप से आवेदन क्रमांक ((Application ID) प्राप्त होगा। अतः अभ्यर्थी यह आवश्यक रूप से सुनिश्चित कर लें कि आवेदन के उपरांत उसे आवेदन क्रमांक _ ((Application ID) प्राप्त हो चुका है। यह भी ध्यान रखें कि आवेदन क्रमांक परीक्षा शुल्क जमा कराने के ट्रांजेक्शन नंबर से भिन्न होता है। ट्रांजेक्शन नम्बर नंबर फीस जमा कराने पर प्राप्त होता है जबकि आवेदन क्रमांक आवेदन जमा होने पर। यदि आवेदन के प्रिंट-प्रिव्यू के बावजूद आवेदक को आवेदन क्रमांक ((Application ID) प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका तात्पर्य यह है कि उसका आवेदन वस्तुतः ही नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में सही रूप में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। आवेदन प्राप्ति के उपरांत अभ्यर्थी द्वारा दिये गये ई-मेल पर मेल एव मोबाईल नम्बर पर SMS भी भेज दिया जाता है, अतः उसे भी चैक कर लें। साथ ही आवेदन क्रमांक प्राप्त होने पर आवेदन फार्म का प्रिन्टा निकालकर सुरक्षित रखें। जिसकी प्रति आयोग द्वारा चाहने पर अभ्यपर्थी को प्रस्तु त करनी होगी।

प्रश्न 10. यदि आवेदक को बाद मैं पता चलता है कि उसका आवेदन त्रुटिपूर्ण रह गया है तो क्या करें ?
उत्तर:- OTR प्रोसेस वेरीफाई करने के बाद आवेदक अपनी एप्लीकेशन एडिट कर सकता है इसके अंतर्गत नाम, जन्म दिनांक और लिंक के अलावा सभी एडिट कर सकते है । इस हेतु विज्ञप्ति अथवा आयोग द्वारा जारी निर्देशों को समय समय पर देखें।

प्रश्न .11 मैं सरकारी कर्मचारी हूँ मेरी S.S.O आईडी में रिक्रूटमेंट पोर्टल एक्टिव नहीं दिख रहा है ?
उत्तर:- आप अपनी S.S.O आईडी में (G2C सेक्शन में देखे रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करे। 

S.S.O आईडी

प्रश्न 12. क्या ऑनलाइन आवेदन के साथ उसका प्रिंटआउट भी डाक से भैजने की आवश्यकता है?
उत्तर:- नहीं ऑनलाइन आवेदन के साथ उसका प्रिंटआउट भेजने की आवश्यकता नहीं है आवेदक एप्लीकेशन का प्रिंटआउट निकल कर रखना सुनिश्चित करे। जिसकी प्रति आयोग दूवारा चाहने पर अभ्यर्थी को प्रस्तुण्ति करनी होगी।

प्रश्न 13. क्या प्रवेश पत्र भी आयोग की वेबसाइट से ही जारी किये जायंगे?
उत्तर:- आयोग दूवारा जारी निर्देशानुसार, आयोग के पोर्टल पर उपलब्धग अथवा उपलब्धक लिंक अनुसार परीक्षाओ हेतु प्रवेश पत्र संबंधित रिक्रूटमेंट पोर्टल से डाउनलोड करे।

प्रश्न 14. यदि ऑनलाइन वेब पोर्टल नहीं खुल रहा है या धीमा चल रहा है तो क्या करे?
उत्तर:- आवेदक इस हेतु कुछ समय पश्चात पुनः प्रयास करे चूँकि नेटवर्क समस्या? अथवासर्वर पर अत्य-धिक भार होने पर ऐसा संभव है साथ ही समस्त अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि से पर्याप्त समय पूर्व ही आवेदन की कार्यवाही कर ले ताकि अंतिम दिनांक पर किसी भी असुविधा ना हो। आयोग ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया से ही फार्म भरवाता है एवं इस आवेदन प्रक्रिया हेतु निर्धारित समय उपलब्धई कराता है अत: अभ्यतर्थी समय पूर्व ही आवेदन भरना सुनिश्चित करें। 

How to contact Rpsc


Rajasthan Public Service Commission
Ghooghara Ghati, Jaipur Road, Ajmer 305001
Phone ☎ 0145-2635200
Helpline ☎ 0145-2635212
विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्‍त करने के लिए
टोल फ्री नम्‍बर ☎1800-180-6127 पर सम्‍पर्क करें।

Rpsc feedback info


feedback[dot]rpsc[at]rajasthan[dot]gov[dot]in

Nodal Officer Websites: Sh. Akhilesh Kumar Mittal
Additional Director IT
Phone ☎ 0141-5153222 Ext. - 32015
Site developed & Managed by RPSC
COPYRIGHT © Rajasthan Public Service Commission
ALL RIGHTS RESERVED.


Link to other Public Service Commissions


S.no Name of Public Service Commission Link
1. ANDHRA PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
2. ARUNACHAL PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
3. ASSAM PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
4. BIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
5. CHHATISGARH PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
6. GOA PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
7. GUJARAT PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
8. HARYANA PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
9. HIMACHAL PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
10. JAMMU & KASHMIR PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
11. JHARKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
12. KARNATAKA PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
13. KERALA PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
14. MADHYA PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
15. MAHARASHTRA PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
16. MANIPUR PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
17. MEGHALAYA PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
18. MIZORAM PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
19. NAGALAND PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
20. ODISHA PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
21. PUNJAB PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
22. SIKKIM PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
23. TAMIL NADU PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
24. TRIPURA PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
25. UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
26. UTTAR PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
27. UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here
28. WEST BENGAL PUBLIC SERVICE COMMISSION Click here

Comments

Post a Comment

Content kesa laga jarur comment kre

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Popular posts from this blog

रूपनाथ जी (झरड़ा)- राजस्थान के लोक देवता

राजस्थान व सभी जिलों की आकृति किस के समान है - 2021

हड़बूजी(hadbu ji)- rajasthan ke pramukh lok devta

कर्ण - कर्ण के पर्यायवाची शब्द

Dholpur - धौलपुर में क्रांति 1857

पशु परिचर telegram channel