Skip to main content

राजस्थान व सभी जिलों की आकृति किस के समान है - 2021

Also Read

हमने राजस्थान का भूगोल part-1 और part-2 मे स्थिति व विस्तार के बारे में पढ़ा और आज हम राजस्थान की के आकृति के बारे में पढ़गे तो शुरुआत करने से पहले हमारी इस पोस्ट पर आप अपनी राय जरूर दें कि आपको पोस्ट कैसी लगी क्योंकि आपकी राय से मैं आगे की पोस्टों को और बेहतर तरीके से लिख पाऊंगा तो शुरुआत करते हैं।

Part-3


राजस्थान की आकृति :-

1. विषमकोणीय चतुर्भुज (Rhombus) या 'पतग के समान' (चतुष्कोणीय) ।
इसके बारे में सर्वप्रथम बताने वाला विद्वान टी. एच. हेण्डले था ।

राजस्थान की आकृति
राजस्थान की आकृति


2. विश्व स्तर पर तुलना करने पर राजस्थान का आकार एकीकृत जर्मनी से थोड़ा कम, कांगो, वियतनाम, फिनलैंड, नॉर्वे आदि के लगभग बराबर, न्यूजीलैंड एवं ब्रिटेन (UK) से लगभग डेढ़(1.5) गुणा, नेपाल एवं बांग्लादेश से 2.3 गुणा, इजराइल से 13 गुना, स्विट्जरलैंड से 8 गुना व श्रीलंका से 5 गुना है।

3. धौलपुर का सिलावट गांव के पास 'जगमोहन का पूरा' राज्य का सुंदरतंम पूर्वी बिंदु है तथा कटरा गांव (तहसील सम, जैसलमेर) सुंदरतम पश्चिमी बिंदु है राज्य में सूर्योदय व सूर्यास्त दोनों ही सबसे पहले सिलावट गांव के पास 'जगमोहन का पुरा' में तथा सबसे बाद में कटरा गांव में दिखाई देते हैं।

4. राज्य में सूर्य की सर्वाधिक सीधी या सबसे कम तिरछी किरणें बांसवाड़ा पर पड़ती है क्योंकि यह कर्क रेखा पर स्थित है जून माह में यहां बिल्कुल सीधी करनी पड़ती है जैसे-जैसे कर्क रेखा के ऊपर जाते जाएंगे सूर्य की किरणें तिरछी होती जाएंगी। अतः श्रीगंगानगर जिले के कर्क रेखा से सर्वाधिक दूरी होने के कारण राज्य में सूर्य की किरणें सबसे तिरछी किरणें गंगानगर में पड़ती है।

राजस्थान के सभी जिलों की आकृति -

जैसलमेर :-

जैसलमेर जिले का आकार सात भुजाओं वाले अनियमित बहुभुज के जैसा है ।

जैसलमेर जिले का आकार सात भुजाओं वाले अनियमित बहुभुज के जैसा है
अनियमित बहुभुज

जालौर :-

जालौर जिले की आकृति समुद्र में गोता लगाती मछली ( वहेल मछली ) के जैसी है ।

जालौर जिले की आकृति समुद्र में गोता लगाती मछली ( वहेल मछली ) के जैसी है
वहेल मछली

उदयपुर :-

उदयपुर जिले की आकृति ऑस्ट्रेलिया के जैसी है ।

उदयपुर जिले की आकृति ऑस्ट्रेलिया के जैसी है ।
ऑस्ट्रेलिया के जैसी

जोधपुर :-

जोधपुर की आकृति मयूर के समान है ।

जोधपुर की आकृति मयूर के समान है
मयूर के समान

राजसमंद :-

राजसमंद जिले की आकृति तिलक के समान है ।

राजसमंद जिले की आकृति तिलक के समान है
आकृति तिलक के समान


अजमेर :-

अजमेर जिले की आकृति त्रिभुजाकार है ।


अजमेर जिले की आकृति त्रिभुजाकार है
आकृति त्रिभुजाकार 


टोंक :-

टोंक जिले की आकृति सम चतुर्भुज अथवा पतंगाकार है ।


टोंक जिले की आकृति सम चतुर्भुज अथवा पतंगाकार है
सम चतुर्भुज अथवा पतंगाकार


दौसा :-

दौसा जिले की आकृति धनुषाकार है ।


दौसा जिले की आकृति धनुषाकार है
धनुषाकार


धौलपुर व करौली :-

धौलपुर व करौली जिले की आकृति बतख के समान है ।


धौलपुर व करौली जिले की आकृति बतख के समान है ।
आकृति बतख के समान


चितौड़गढ :-

चितौड़ के मुख्य भाग की आकृति ईल्ली के समान है ।


चितौड़ के मुख्य भाग की आकृति ईल्ली के समान है ।
ईल्ली के समान


चितौड़ जिले की आकृति घोडे की नाल के जैसी है ।


चितौड़ जिले की आकृति घोडे की नाल के जैसी है
घोडे की नाल के जैसी


भरतपुर :-

भरतपुर जिले की आकृति गिलहरीनुमा है ।

भरतपुर जिले की आकृति गिलहरीनुमा है
गिलहरीनुमा

सीकर :-

सीकर जिले की आकृति अर्द्धचन्दाकार/प्याले नूमा/कटोरे नूमा है ।
सीकर जिले की आकृति अर्द्धचन्दाकार/प्याले नूमा/कटोरे नूमा है
अर्द्धचन्दाकार/प्याले नूमा/कटोरे नूमा


हनुमानगढ :-

हनुमानगढ जिले की आकृति कुर्सी/सोफे/अंग्रेजी के L अक्षर के जैसी है ।
हनुमानगढ जिले की आकृति कुर्सी/सोफे/अंग्रेजी के L अक्षर के जैसी है
कुर्सी/सोफे/अंग्रेजी के L अक्षर





राजस्थान के भूगोल part-2 के ऑब्जेक्टिव प्रश्न-


प्रश्न -1) जुलाई माह मे राजस्थान में पाया जाने वाला वायुदाब 997 मिलिबार से कम वाले जिले है?
उत्तर - जैसलमेर व बीकानेर 

प्रश्न  -2) जुलाई माह मे राजस्थान में पाया जाने वाला वायुदाब 997 मिलिबार से 999 मिलिबार से  कम वाले जिले है?
उत्तर  - जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, चूरू, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर,बाड़मेर, जालौर, पाली, जोधपुर, नागौर, अजमेर, टोंक, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर,

प्रश्न -3) जुलाई माह मे राजस्थान में पाया जाने वाला वायुदाब 999 मिलिबार से 1000 मिलिबार से कम वाले जिले है?
उत्तर - जालौर, सिरोही, राजसमंद, पाली, उदयपुर, चित्तौड़गढ, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, झालावाड़, टोंक, बांरा, सवाई माधोपुर,

प्रश्न - 4) जुलाई माह मे राजस्थान में पाया जाने वाला वायुदाब 1000 मिलिबार से अधिक वाले जिले है?
उत्तर - माउंट आबू (सिरोही ), डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा,

प्रश्न - 5) जनवरी माह मे राजस्थान में पाया जाने वाला वायुदाब 1018 मिलिबार से कम वाले जिले है?
उत्तर - बीकानेर व श्रीगंगानगर 

प्रश्न - 6) जनवरी माह मे राजस्थान में पाया जाने वाला वायुदाब 1018 से 1019 मिलिबार तक वाले जिले है?
उत्तर - अजमेर, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, झालावाड़, टोंक, बांरा, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, अलवर, भरतपुर, नागौर, चूरू, सीकर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर,

प्रश्न - 7) जनवरी माह मे राजस्थान में पाया जाने वाला वायुदाब 1019 मिलिबार से अधिक वाले जिले है?
उत्तर - सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद,उदयपुर,
प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, पाली, जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, झालावाड़,




Comments

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Popular posts from this blog

रूपनाथ जी (झरड़ा)- राजस्थान के लोक देवता

हड़बूजी(hadbu ji)- rajasthan ke pramukh lok devta

कर्ण - कर्ण के पर्यायवाची शब्द

Dholpur - धौलपुर में क्रांति 1857

पशु परिचर telegram channel