Also Read
हमने राजस्थान का भूगोल part-1 और part-2 मे स्थिति व विस्तार के बारे में पढ़ा और आज हम राजस्थान की के आकृति के बारे में पढ़गे तो शुरुआत करने से पहले हमारी इस पोस्ट पर आप अपनी राय जरूर दें कि आपको पोस्ट कैसी लगी क्योंकि आपकी राय से मैं आगे की पोस्टों को और बेहतर तरीके से लिख पाऊंगा तो शुरुआत करते हैं।
Part-3
राजस्थान की आकृति :-
1. विषमकोणीय चतुर्भुज (Rhombus) या 'पतग के समान' (चतुष्कोणीय) ।
3. धौलपुर का सिलावट गांव के पास 'जगमोहन का पूरा' राज्य का सुंदरतंम पूर्वी बिंदु है तथा कटरा गांव (तहसील सम, जैसलमेर) सुंदरतम पश्चिमी बिंदु है राज्य में सूर्योदय व सूर्यास्त दोनों ही सबसे पहले सिलावट गांव के पास 'जगमोहन का पुरा' में तथा सबसे बाद में कटरा गांव में दिखाई देते हैं।
4. राज्य में सूर्य की सर्वाधिक सीधी या सबसे कम तिरछी किरणें बांसवाड़ा पर पड़ती है क्योंकि यह कर्क रेखा पर स्थित है जून माह में यहां बिल्कुल सीधी करनी पड़ती है जैसे-जैसे कर्क रेखा के ऊपर जाते जाएंगे सूर्य की किरणें तिरछी होती जाएंगी। अतः श्रीगंगानगर जिले के कर्क रेखा से सर्वाधिक दूरी होने के कारण राज्य में सूर्य की किरणें सबसे तिरछी किरणें गंगानगर में पड़ती है।
राजस्थान के सभी जिलों की आकृति -
जैसलमेर :-
जैसलमेर जिले का आकार सात भुजाओं वाले अनियमित बहुभुज के जैसा है ।
अनियमित बहुभुज |
जालौर :-
जालौर जिले की आकृति समुद्र में गोता लगाती मछली ( वहेल मछली ) के जैसी है ।
वहेल मछली |
उदयपुर :-
उदयपुर जिले की आकृति ऑस्ट्रेलिया के जैसी है ।
ऑस्ट्रेलिया के जैसी |
जोधपुर :-
जोधपुर की आकृति मयूर के समान है ।
मयूर के समान |
राजसमंद :-
राजसमंद जिले की आकृति तिलक के समान है ।
आकृति तिलक के समान |
अजमेर :-
अजमेर जिले की आकृति त्रिभुजाकार है ।
आकृति त्रिभुजाकार |
टोंक :-
टोंक जिले की आकृति सम चतुर्भुज अथवा पतंगाकार है ।सम चतुर्भुज अथवा पतंगाकार |
दौसा :-
दौसा जिले की आकृति धनुषाकार है ।
धनुषाकार |
धौलपुर व करौली :-
धौलपुर व करौली जिले की आकृति बतख के समान है ।
आकृति बतख के समान |
चितौड़गढ :-
चितौड़ के मुख्य भाग की आकृति ईल्ली के समान है ।
ईल्ली के समान |
घोडे की नाल के जैसी |
भरतपुर :-
भरतपुर जिले की आकृति गिलहरीनुमा है ।
गिलहरीनुमा |
सीकर :-
सीकर जिले की आकृति अर्द्धचन्दाकार/प्याले नूमा/कटोरे नूमा है ।अर्द्धचन्दाकार/प्याले नूमा/कटोरे नूमा |
हनुमानगढ :-
हनुमानगढ जिले की आकृति कुर्सी/सोफे/अंग्रेजी के L अक्षर के जैसी है ।कुर्सी/सोफे/अंग्रेजी के L अक्षर |
Comments
Post a Comment
Content kesa laga jarur comment kre