Skip to main content

महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे सम्बंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी व पुलिस की भूमिका/Rajasthan police notes

Also Read

महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे सम्बंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी व पुलिस की भूमिका

Rajasthan police constable की परीक्षा में भाग- स से 10 प्रश्न आयेंगे, जिनके कुल अंक 5 होगे।
तो हम इसे 10 lesson में पुरा करेंगे,जहाँ आज हम lesson-1 करेंगे। 

Lesson-1

📕उद्देश्य:-

राजस्थान पुलिस सेवा के अभ्यार्थियों के लिए, एक प्रारम्भिक पाठ्य-सामग्री तैयार की गयी है। इसका उद्देश्य पुलिस बल की सभी इकाइयों में जुड़ने वाले कर्मियों में महिला एवं बाल अपराधों से सम्बंधित कानून एवं इनके अमलीकरण में पुलिस / प्रशासन की भूमिका के बारे में अवगत कराना है। 

महिला एवं बाल अपराध राजस्थान पुलिस PDF and notes



📕पृष्ठभूमि:-

 “स्वयं, किसी व्यक्ति, समूह या समुदाय के विरुद्ध उन्हें किसी प्रकार के मानसिक या शारीरिक चोट पहुंचाने के लिए जान-बूझकर किये गए शक्ति के प्रयोग” को हिंसा कहते हैं। “जान बूझ कर किया गया कोई भी ऐसा काम जो समाज विरोधी हो या किसी भी प्रकार से समाज द्वारा निर्धारित आचरण का उल्लंघन अथवा जिसके लिए दोषी व्यक्ति को भारतीय दंड संहिता (आई. पी.सी) के अंतर्गत कानून द्वारा निर्धारित दंड दिया जाता हो” ऐसे काम अपराध कहलाते हैं । 

उपयुर्कत परिभाषा के आधार पर यह कहा जा सकता है कि हिंसा और अपराध दोनों एक दूसरे से सीधा संबंध है। ऐसी कोई भी क्रिया-कलाप जिससे किसी व्यक्ति विशेष या समूह, समुदाय की भावनाएं और स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े और व्यवस्थाओं में आवांछित प्रभाव पड़े, वे सभी हिंसा और अपराध के श्रेणी में रखे जायेंगे । 

बदलते मौजूदा परिवेश में बच्चों एवं महिलाओं के प्रति अपराध एक आम समस्या बनती जा रही है। कोई भी आंकड़ा उठा कर देख लें, सभी इनके प्रति बढ़ते अपराधों की प्रवृत्ति को ही दर्शाते हैं। आज बच्चों एवं महिलाओं के प्रति अपराध के रोकथाम के लिए आवश्यक है कि समाज का हर एक वर्ग जागरूक हो और उसके उन्मूलन के लिए समुचित प्रयास करे। ये समाज से अपेक्षित है कि हम बच्चों एवं महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को चिन्हित करें एवं उसके उन्मूलन में सहायक भूमिका अदा करें। जहां तक सरकारी व्यवस्था एवं तंत्र का प्रश्न है, उनके द्वारा अनेक तरह के कानूनी व्यवस्थाओं का प्रावधान किया गया है। इन कानूनों के प्रति जागरूकता एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन में कमी होने की वजह से समाज में ये समस्या और भी विकराल रूप धारण कर रही है। आवश्यकता इस बात की है कि इन कानूनों को आम-जन तक पहुंचाया जाए, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें और बच्चों एवं महिलाओं के प्रति दिन-ब-दिन बढ़ते अपराध को रोक सकें। 

अपराध जंगल में लगने वाले आग की तरह है, जिसे समय पर न रोका जाए तो, आने वाले समय में यह विध्वंसकारी रूप धारण कर लेती है और यह समूचे मानव जाति के ऊपर एक प्रश्नचिन्ह खड़ा कर सकती है ।इसलिए अपेक्षित है कि हम सही समय पर इसके निराकरण की व्यवस्था कायम करें | विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, न ही सिर्फ इसके रोकथाम के लिए विशेष नियम, प्रावधान व कानून, बनाए गए, अपितु: समय समय पर इनमें व्यवहारात्मक संशोधन भी किये गए हैं । परिणामस्वरूप समाज के इस कमजोर तबके को बाल एवं महिला सुलभ उचित और सुरक्षित वातावरण मिल सके। 


📕महिला सम्बंधित अपराध:-

महिलाओं से सम्बंधित अपराधों की श्रेणी में उनके शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, यौन एवं भावनात्मक उत्पीड़न / शोषण से सम्बंधित अपराध प्रायः भारतीय समाज में देखे जाते हैं | महिलाओं पर होने वाले अपराध चौंकाने वाले हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, प्रति वर्ष महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के लगभग 3 लाख से ज्यादा मामले दर्ज होते हैं, जिनमें छेड़छाड़, मार-पीट, अपहरण, दहेज उत्पीड़न से लेकर बलात्कार एवं मृत्यु तक के मामले शामिल हैं। अक्सर कहा जाता है कि महिलाएं अपनों के बीच सबसे ज्यादा सुरक्षित रहती हैं पर हकीकत ये है की महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित, अपनों के बीच ही होती हैं आंकड़ों के अनुसार महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में ज्यादातर उनके जानकार ही शामिल होते है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 2045 के अनुसार, 34 हजार से ज्यादा महिलाएं दुष्कर्म की शिकार हुई | वहीँ दहेज को लेकर भी महिलाओं के ऊपर होने वाले अपराध के आंकड़े कुछ कम नहीं हैं। भारत में औसतन हर एक घंटे में एक महिला दहेज के कारणों से मौत की शिकार होती है। इसी आंकड़े के अनुसार भारत में लगभग 70 प्रतिशत विवाहित महिलाएं घरेलु हिंसा की शिकार होती हैं। घर के बाहर जाकर काम करने वाली महिलाओं के साथ ऑफिस में होने वाले छेड़छाड़ के मामले भी काफी बढ़े हैं। इसी प्रकार, 2075 में 60 हजार से ज्यादा महिलाएं अपहरण का शिकार हुईं, जिनमें में ज्यादातर महिलाओं का अपहरण जबरदस्ती शादी एवं अनैतिक देह व्यापर के लिए किया गया। 

उपुर्युक्त महिला सम्बंधित अपराधों को रोकने, उनसे निपटने तथा उन अपराधों से महिलाओं के संरक्षण के लिए बनाए गए कानून निम्नलिखित हैं: 

सर्वप्रथम वर्ष 1950 में, भारतीय संविधान में बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान दिया गया। भारतीय संविधान राज्य को यह अधिकार देता है, कि वह स्त्रियों और बालकों के कल्याण के लिए विशेष उपाय कर सकता है। 

भारतीय दंड संहिता 1860- भारतीय दंड संहिता (आई.पी.सी)।860 एक व्यापक कानून है जो भारत में आपराधिक कानून के वास्तविक पहलुओं को शामिल करता है। यह भारत के किसी भी नागरिक द्वारा किये गए अपराधों के बारे में बताता है एवं उनमें से प्रत्येक के लिए सजा और जुर्माना बताता है। भारतीय दंड संहिता पूरे भारत में लागू है। 

इस संहिता में महिलाओं को विशेषाधिकार प्राप्त हैं । भारतीय दंड संहिता की धारा 354- स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग, धारा 354-ए- यौन उत्पीड़न के लिए सजा, धारा 354-बी- बल पूर्वक या हमले द्वारा किसी स्त्री को नग्न करना या नग्न होने के लिए विवश करना, धारा 354 सी- तांक-झांक करना, धारा 354-डी पीछा करना एवं धारा 509- शब्द, अंगविक्षेप या कार्य जो किसी स्त्री की लज्जा का अनादर करने के लिए आशयित है। इन सभी धाराओं में महिला के होने वाले अपराधों के लिए कठोर कारावास की सजा या जुर्माना या दोनों लगायें जा सकते हैं । इसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा एवं गरिमा को सुरक्षित करना है। 

📕भारतीय दण्ड संहिता संशोधित अधिनियम 2018:- 

देश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों (खास कर यौन उत्पीड़न) के लिए सख्त सजा सुनिश्चित करने के लिए देश भर में ये कानून लागू किया गया है। नए कानून में बलात्कार की परिभाषा को व्यापक बनाते हुए इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान किया गया है। बलात्कार के मामले में पीड़ित की मौत हो जाने या उसके स्थायी रूप से मृतप्राय हो जाने की स्थिति में मौत की सजा का प्रावधान भी इस कानून में किया गया है। सामूहिक बलात्कार की स्थिति में दोषियों के लिए धारा 376 डी के तहत सजा की अवधि न्यूनतम 20 वर्ष रखी गयी है, जो आजीवन कारावास तक हो सकती है ? कानून में सहमति से यौन सम्बन्ध बनाने की उम्र 18 साल तय की गयी है। महिलाओं का पीछा करने एवं तांक-झौँक पर कड़े दंड का प्रावधान है। ऐसे मामले में पहली बार में गलती हो सकती है, इसलिए इसे जमानती रखा गया है, लेकिन दूसरी बार ऐसा करने पर इसे गैर जमानती बनाया गया है | तेजाबी हमला करने वालों के लिए 10 वर्ष की सजा का भी कानून में प्रावधान किया गया है। इसमें पीड़ित को आत्मरक्षा का अधिकार प्रदान करते हुए, तेजाब हमले की अपराध के रूप में व्याख्या की गयी है | साथ ही यह प्रावधान किया गया है कि सभी अस्पताल बलात्कार या तेजाब हमला पीड़ितों को तुरंत प्राथमिक सहायता या निशुल्क उपचार उपलब्ध करायेंगे और ऐसा करने में विफल रहने पर उन्हें सजा का सामना करना पड़ेगा। कानून में कम से कम 7 साल की सजा का प्रावधान है, जो प्राकृतिक जीवन-काल तक के लिए बढ़ाई जा सकती है और यदि दोषी व्यक्ति पुलिस अधिकारी, लोकसेवक, शस्त्र बलों या प्रबंधन या अस्पताल का कर्मचारी है तो उसे जुर्माने का भी सामना करना पड़ेगा। कानून में भारतीय साक्ष्य अधिनियम में संशोधन किया गया है जिसके तहत बलात्कार पीड़िता को, यदि वह अस्थायी या स्थायी रूप से मानसिक या शारीरिक रूप से अक्षम हो जाती है तो उसे अपना बयान दुभाषियों या विशेष एजुकेटर की मदद से न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराने की अनुमति दी गयी है। ये अधिनियम संशोधित भारतीय दंड संहिता का एक अंग हैं । 

Lesson-2 Link- Click here

Tag:- 

महिला एवं बाल अपराध राजस्थान पुलिस PDF,
महिला एवं बाल अपराध के प्रश्न,
महिला एवं बाल अपराध कानून pdf Rajasthan Police,
महिला एवं बाल अपराध संबंधित प्रश्न,
महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान pdf,
महिला एवं बच्चों से संबंधित कानून pdf,
महिला एवं बाल अधिकार,
महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान,
महिला सम्बंधित अपराध woman related crime Utkarsh,
महिलाओं से संबंधित कानून,
महिलाओं के प्रति अपराध,
महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध के बारे में ज्ञान,
महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध,

Comments

  1. wellness center in bangalore
    Vedi Wellness Centres Experience Authentic Ayurvedic WellnessGood health is a holistic practice. Experience first-hand what real Ayurvedic treatment is at Vedi’s Wellness Centres.Talk to our doctors offline, understand what your body needs to function optimally. Right dosage is crucial if you want cannabis and herbal medicines to work for you. At our herbal Ayurvedic centre, get to the root cause of diseases. An effective herbal treatment protocol goes deeper than the symptoms a body displays. It looks at the body and mind as one natural whole. Let nature be your healer.Book An AppointmentVedi Wellness Centres are currently located in Bengaluru and Bhubaneshwar. One more centre in Mumbai is coming soon.

    wellness center in bangalore

    ReplyDelete

Post a Comment

Content kesa laga jarur comment kre

Popular posts from this blog

राजस्थान व सभी जिलों की आकृति किस के समान है - 2021

हमने राजस्थान का भूगोल part-1 और part-2 मे स्थिति व विस्तार के बारे में पढ़ा और आज हम राजस्थान की के आकृति के बारे में पढ़गे तो शुरुआत करने से पहले हमारी इस पोस्ट पर आप अपनी राय जरूर दें कि आपको पोस्ट कैसी लगी क्योंकि आपकी राय से मैं आगे की पोस्टों को और बेहतर तरीके से लिख पाऊंगा तो शुरुआत करते हैं। Part-3 राजस्थान की आकृति :- 1. विषमकोणीय चतुर्भुज (Rhombus) या 'पतग के समान' (चतुष्कोणीय) । इसके बारे में सर्वप्रथम बताने वाला विद्वान टी. एच. हेण्डले था । राजस्थान की आकृति 2. विश्व स्तर पर तुलना करने पर राजस्थान का आकार एकीकृत जर्मनी से थोड़ा कम, कांगो, वियतनाम, फिनलैंड, नॉर्वे आदि के लगभग बराबर, न्यूजीलैंड एवं ब्रिटेन (UK) से लगभग डेढ़(1.5) गुणा, नेपाल एवं बांग्लादेश से 2.3 गुणा, इजराइल से 13 गुना, स्विट्जरलैंड से 8 गुना व श्रीलंका से 5 गुना है। 3. धौलपुर का सिलावट गांव के पास 'जगमोहन का पूरा' राज्य का सुंदरतंम पूर्वी बिंदु है तथा कटरा गांव (तहसील सम, जैसलमेर) सुंदरतम पश्चिमी बिंदु है राज्य में सूर्योदय व सूर्यास्त दोनों ही सबसे पहले सिलावट गांव के पास 'जगमोहन का

महिला एवं बाल अपराध राजस्थान पुलिस PDF and notes

महिला एवं बाल अपराध राजस्थान पुलिस PDF and notes Lesson-3 यदि आप ने lesson-1 or 2 नहीं पढ़ा है तो पहले उन्हें पढ़ ले जिनके link last में दिये गये हैं।  📖स्त्रीधन :- शादी के वक्‍त जो उपहार और जेवर को लड़की को दिए जाते हैं, वे स्त्रीधन कहलाते हैं। इसके अलावा लड़के और लड़की दोनों के कॉमन उपयोग के सामान जैसे फर्नीचर, टीवी, आदि स्त्रीधन में आते हैं ।  📖उपहार :- लड़की शादी में जो सामन अपने साथ लेकर आती है या उसके पति को या उसके पति के रिश्तेदारों को दिया जाता है वह उपहार के दायरे में आता है| ➡️ अधिनियम से जुडी प्रमुख धाराएं :- ↪ धारा 2- दहेज का मतलब है कोई सम्पति या बहुमूल्य प्रतिभूति देना या देने के लिए प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से | ↪ धारा 3- दहेज लेने या देने का अपराध ↪ धारा 4- दहेज की मांग के लिए जुर्माना ↪ धारा 4ए - किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रकाशन या मिडिया के माध्यम से पुत्र-पुत्री के शादी के एवज में व्यवसाय या सम्पत्ति या हिस्से का कोई प्रस्ताव | ↪ धारा 6 - कोई दहेज विवाहिता के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति द्वारा धारण किया जाना | ↪ धारा 8ए - घटना से एक वर्ष के अन्दर शिकायत ↪ धारा

प्रशासनिक शब्दावली,हिंदी पारिभाषिक शब्दावली पटवारी,SI व RAS के लिए

प्रशासनिक शब्दावली Part - 1 ✍राजकीय प्रशासन एवं अन्यत्र भी हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं का चलन है इसलिए अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों भाषाओं की आधारभूत पारिभाषिक शब्दावली से परिचित होना आवश्यक है यहां भारत सरकार के वैज्ञानिक तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा प्रकाशित विविध शब्दावली ओर से मुख्य मुख्य शब्दावली दी जा रही है यह शब्दावली ही अधिकृत है अतः शब्दों के हिंदी अनुवाद को प्रयोग में लेना चाहिए अधिक जानकारी के लिए बृहत् प्रशासन शब्दावली अन्य शब्दों को देखा जा सकता है। ■ महत्वपूर्ण हिंदी पारिभाषिक शब्दावली  पटवारी,SI व RAS के लिए ●RAS-2013 1. Indemnity - क्षतिपूर्ति , हर्जाना 2. Abeyance - ठहराव , दुविधा , स्थागन 3. Agregate - कुल , सकल , पूर्णयोग 4. Consensus - आम राय , मतैक्य 5. Documentation - प्रलेखन 6. Vice-Versa - विपरीत , उल्टा 7. Referendum - जनमत संग्रह 8. Surveilllance - निगरानी , चौकसी ● RAS- 2016 1. Integrity - अखंडता , सत्यनिष्ठता 2. Minutes - कार्यवृत 3. Corrigendum - शुद्धि पत्र ,

रूपनाथ जी (झरड़ा)- राजस्थान के लोक देवता

रूपनाथ जी (झरड़ा)- राजस्थान के लोक देवता पिता- बूढो जी (पाबूजी के बड़े) अन्य नाम- बालकनाथ  विवरण- यह पाबूजी के बड़े भाई बूढो जी के पुत्र थे इन्होंने अपने पिता वह चाचा (पाबूजी)की मृत्यु का बदला जिंदराव खिची को मार कर लिया कोलूमुंड (जोधपुर) के पास पहाड़ी पर खींची को मारा । प्रमुख थान - बीकानेर के सिंभूदड़ा (नोखामंडी) पाबूजी द्वारा किये गए कार्यो को आगे बढ़ाया तथा हिमाचल प्रदेश में इन्हें बालकनाथ के रूप में पूजा जाता है। राजस्थान के लोक देवता गोगाजी ✍✍ राजस्थान के लोक देवता पाबूजी ✍✍ राजस्थान के लोक देवता रामदेव जी ✍✍ राजस्थान के लोक देवता तेजाजी ✍✍ राजस्थान के लोक देवता देवनारायण जी ✍✍ राजस्थान के लोक देवता मेहाजी ✍✍ राजस्थान के लोक देवता रूपनाथ जी(झरड़ा जी) ✍✍ राजस्थान के लोक देवता हड़बुजी  ✍✍

हड़बूजी(hadbu ji)- rajasthan ke pramukh lok devta

हड़बूजी(hadbu ji) राजस्थान के प्रमुख लोक देवता 1. हड़बूजी भूंडोल (नागौर) के राजा मेहाजी सांखला के पुत्र थे व मारवाड़ के राव जोधा के समकालीन थे। 2. लोकदेवता रामदेव जी हड़बू जी के मौसेरे भाई थे, जिनकी प्रेरणा से हड़बू जी ने योगी बालीनाथ से दीक्षा ली तथा बाबा रामदेव जी के समाज सुधार के लक्ष्य के लिए उन्होंने आजीवन पूर्ण निष्ठा से कार्य किया। 3. बेंगटी ( फलौदी ) में हड़बू जी का मुख्य पूजा स्थल है एवं इनके पुजारी साँखला राजपूत होतें हैं । 4. श्रृद्धालुओं द्वारा मनायी गई मनौती या कार्य सिद्ध होने पर गाँव बेंगटी में स्थापित मंदिर में ' हड़बू जी की गाड़ी ' की पूजा की जाती है । इस गाड़ी में हड़बूजी पंगु गायों के लिए घास भर कर दूर-दूर से लाते थे ।  राजस्थान के लोक देवता गोगाजी ✍✍ राजस्थान के लोक देवता पाबूजी ✍✍ राजस्थान के लोक देवता रामदेव जी ✍✍ राजस्थान के लोक देवता तेजाजी ✍✍ राजस्थान के लोक देवता देवनारायण जी ✍✍ राजस्थान के लोक देवता मेहाजी ✍✍ राजस्थान के लोक देवता रूपनाथ जी(झरड़ा जी) ✍✍ राजस्थान के लोक देवता हड़बुजी  ✍✍

Movies4me in bollywood 2020

If you like to watch Bollywood, Hollywood and south movies than Movies4me in Bollywood 2020 is the best movie downloading website. How can use Movies4me in Bollywood :- 👉 Simple four steps to download movie  Open google and search movieme and click the site and open.  You can found your movie and click the movie.  Three type of movie size 480,720,1080 and click the size you want to download as well.  You can click on any one of the links and download the movie.

Top 10 Sites To Download Hindi Dubbed Hollywood Movies

Top 10 Sites To Download Hindi Dubbed Hollywood Movies इन सभी site पर जाकर आप आसानी से Bollywood movies, Hollywood movies, south movies,Punjabi movies किसी भी प्रकार की movies download कर सकते है  इन सभी site को use करना बहुत ही आसान है क्योंकि कम ads show करती हैं जिससे इन sites का उपयोग करना बहुत ही आसान हो जाता है।  यदि फिर भी किसी प्रकार का प्रश्न आप के मन में है तो आप comment box में लिख सकते हैं आप को उसका जवाब मिल जायेगा।  1. movie4me इस site पर आप को सभी नई व पुरानी movies मिल जायेगी, वो भी 480p, 720p, 1080p size में और मैने personally इस site का बहुत उपयोग किया है इसी लिए मैंने इसे  Top 10 Sites To Download Hindi Movies  में एक number पर रखी है 2. bolly4u इस website की खास बात हैं कि इस में आप को movies अलग अलग category में मिल जायेगी । 3. 123moviesgo इस site पर आप को new realised movies download कर सकते है  4. moviesflix इस movies site कीखास बात है कि इस पर आप को download speed 2mb से भी ज्यादा मिलेगी जोकि अन्य किसी sitesपर आप को नहीं मिलती

राजस्थान में खारे पानी की झीलें वह उनकी ट्रिक

राजस्थान में खारे पानी की झीलें By:- Vikarm karawasra 📚📚📚📚📚GKTrick – राजस्थान में खारे पानी की झीलों के नाम याद रखने की ट्रिक – Trick – ‘कुत्ता साड़ी का पल्लू फाड़े’ 🐩🚺👰🔪 कु – कुचामन (नागौर) ता – तालछापर चुरू सा – सांभर (जयपुर) डी – डीडवाना (नागौर) का – कावोद (जैसलमेर) प – पचपदरा (बाड़मेर) लू – लूणकरणसर (बीकानेर) फा – फलोदी (जोधपुर)  डे – डेगाना (नागौर) YouTube channel study quake Link:- https://youtu.be/UbiDrkZRNKA 1.कुचामन झील (नागोंर)🔶🔶🔶🔶🔶 💠यह झील कुचामन सिटी नागौर में है| 2.सांभर झील🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷 :-)यह झील जयपुर की फुलेरा तहसील में स्थित है।  :-)बिजोलिया शिलालेख के अनुसार इसका निर्माण चौहान शासक वासुदेव ने करवाया था। :-)यह भारत में खारे पानी की आन्तरिक सबसे बड़ी झील है इसमें खारी, खण्डेला, मेन्था, रूपनगढ नदियां आकर गिरती है।  यह झील दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम की ओर लगभग 32 किमी लंबी तथा 3 से 12 किमी तक चौड़ी है। :-)यह देश का नमक बनाने का सबसे बड़ा आन्तरिक स्त्रोत है यहां मार्च से मई माह के मध्य नमक बनाने का कार्य किया जाता है। 

महिला एवं बाल अपराध राजस्थान पुलिस PDF and notes

महिला एवं बाल अपराध राजस्थान पुलिस PDF and notes Lesson-2 📕दंड प्रक्रिया संहिता (सी.आर.पी.सी) 1973 :-   दंड प्रक्रिया संहिता 1973 भारत में आपराधिक कानून के क्रियान्वयन के लिए मुख्य कानून है। 1973 में पारित होकर यह कानून 1974 में लागू हुआ। दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत, हमेशा दो प्रक्रियाएं होती हैं, जिन्हें पुलिस अपराध की जांच करने में अपनाती है। एक प्रक्रिया पीड़ित के सम्बन्ध में और दूसरी आरोपी के सम्बन्ध में। दंड प्रक्रिया संहिता / सी.आर.पी.सी में इन दोनों प्रक्रियाओं का ब्यौरा दिया जाता है।  📕इस कानून की धारा 376- बलात्कार, धारा 376 ए- स्त्री के साथ, उसकी सहमति या सहमति के बिना, डरा धमकाकर, या उसके प्रियजनों की मृत्यु का भय दिखाकर उसके साथ किया गया बलात्कार, जिसके कारण उस स्त्री को कोई गंभीर क्षति पहुचती है, या उसकी मृत्यु हो जाती है, धारा 376 बी-, पति द्वारा पत्नी से अलग होने की स्थिति में पति द्वारा पत्नी की सहमति के बिना उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाना, बलात्कार माना जायेगा, धारा 376 ए बी- 2 वर्ष से कम उम्र की स्त्री के साथ बलात्कार, धारा 376 सी- किसी अधिकारी, लोक सेवक, जेल, रिम